For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

तेलंगाना में उत्तराखंड सुरंग जैसा हादसा, दो इंजीनियर समेत 8 फंसे

05:00 AM Feb 23, 2025 IST
तेलंगाना में उत्तराखंड सुरंग जैसा हादसा  दो इंजीनियर समेत 8 फंसे
Advertisement
निर्माणाधीन सुरंग। - एएनआई

हैदराबाद/नयीदिल्ली, 22 फरवरी (एजेंसी)
तेलंगाना के श्रीशैलम सुरंग नहर परियोजना के निर्माणाधीन खंड की छत का एक हिस्सा ढह जाने से आठ व्यक्ति अंदर फंस गए हैं। यह हादसा पिछले साल उत्तराखंड में हुए सुरंग हादसा जैसा है। एक अधिकारी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को फोन किया और सुरंग में फंसे कर्मियों को सुरक्षित निकालने पर चर्चा की।’
प्रदेश के सिंचाई मंत्री एन उत्तम कुमार रेड्डी ने कहा कि राज्य सरकार विशेषज्ञों की मदद ले रही है, जिनमें पिछले साल उत्तराखंड में हुई एक घटना (सिलक्यारा सुरंग हादसे) में फंसे श्रमिकों को बचाने वाले विशेषज्ञ भी शामिल हैं। उन्होंने भारतीय सेना और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) से भी मदद मांगी है। सुरंग में फंसे लोगों में दो इंजीनियर, दो मशीन ऑपरेटर और चार श्रमिक शामिल हैं। सिंचाई मंत्री ने बताया कि श्रमिक सुरंग के 14 किलोमीटर भीतर फंसे हुए हैं। पानी का रिसाव धीरे-धीरे शुरू हुआ और बाद में बढ़ गया, जिससे श्रमिकों को बाहर आना पड़ा। बोरिंग करने की मशीन के आगे काम कर रहे लोग वहीं फंस गए हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या फंसे हुए लोगों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जाएगी, मंत्री ने अधिकारियों के हवाले से कहा कि वहां सांस लेने में कोई समस्या नहीं आएगी। केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने दुर्घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए अधिकारियों से कहा कि वे फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकालें।

Advertisement

Advertisement
Advertisement