For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

तेलंगाना दवा फैक्टरी विस्फोट में मरने वालों की संख्या 36 हुई

05:00 AM Jul 02, 2025 IST
तेलंगाना दवा फैक्टरी विस्फोट में मरने वालों की संख्या 36 हुई
Advertisement

संगारेड्डी, 1 जुलाई (एजेंसी)
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने मंगलवार को बताया कि आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार सिगाची इंडस्ट्रीज में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या 36 हो चुकी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सिगाची इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रबंधन से बातचीत कर पशम्यलारम में दवा संयंत्र में हुए विस्फोट में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए एक करोड़ रुपये का मुआवजा सुनिश्चित करेगी।
सीएम ने हादसे के बाद कंपनी प्रबंधन के वहां मौजूद न होने पर फटकार लगाई। रेड्डी ने मंत्रियों श्रीधर बाबू, दामोदर राजा नरसिम्हा, जी विवेक और पी ऋषिनिवास रेड्डी के साथ फैक्टरी में उस जगह का दौरा किया, जहां विस्फोट हुआ था। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने कहा, ‘कई लोग लापता हैं, घटना के दौरान मौजूद 143 लोगों में से 56 अधिकारियों के संपर्क में हैं। अधिकारी लापता लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा, मैंने आदेश जारी किए हैं कि सरकार और कंपनी दोनों तरफ से एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।’ इसके अलावा राज्य सरकार मृतकों के परिवारों को एक-एक लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये का भुगतान करेगी। मुख्यमंत्री ने घटना पर एक व्यापक रिपोर्ट मांगी, जिसमें इसी तरह की पिछली घटनाओं और अब तक उठाए गए एहतियाती कदमों की जानकारी भी हो। सोमवार को सिगाची के एक संयंत्र में विस्फोट के बाद आग लग गयी थी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement