तेज रफ्तार वाहन ने कुचला युवक, मौत
04:16 AM Dec 07, 2024 IST
रेवाड़ी, 6 दिसंबर (हप्र)दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित धारूहेड़ा के पास एक होटल पर रुकी रोडवेज बस से उतरी सवारी को तेज रफ्तार वाहन ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। धारूहेड़ा थाना पुलिस को दी शिकायत में राजस्थान के गांव राजनौता के दिनेश कुमार मीणा ने बताया कि उसका भाई मनीष कुमार मीणा 5 दिसम्बर को किसी कार्य से दिल्ली गया था। वापिस आने के लिए वह जयपुर डिपो की बस में सवार हुआ था। रात सवा 12 मुझे उसे सूचना मिली कि धारूहेड़ा स्थित एक होटल के पास मनीष का एक्सीडेंट हो गया है। वह मौके पर पहुंचा तो पता चला कि बस का चालक व परिचालक खाना खाने के लिए होटल पर रुके थे। बस रुकने के बाद जब उसका भाई रोड पार कर रहा था तो एक तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और एंबुलेंस की मदद से उसे रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर में भेज दिया गया है। जब वे ट्रॉमा सेंटर पहुंचे तो मनीष की मौत हो चुकी थी। 6 दिसंबर को मृतक का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया और अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।
रेवाड़ी, 6 दिसंबर (हप्र)दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित धारूहेड़ा के पास एक होटल पर रुकी रोडवेज बस से उतरी सवारी को तेज रफ्तार वाहन ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। धारूहेड़ा थाना पुलिस को दी शिकायत में राजस्थान के गांव राजनौता के दिनेश कुमार मीणा ने बताया कि उसका भाई मनीष कुमार मीणा 5 दिसम्बर को किसी कार्य से दिल्ली गया था। वापिस आने के लिए वह जयपुर डिपो की बस में सवार हुआ था। रात सवा 12 मुझे उसे सूचना मिली कि धारूहेड़ा स्थित एक होटल के पास मनीष का एक्सीडेंट हो गया है। वह मौके पर पहुंचा तो पता चला कि बस का चालक व परिचालक खाना खाने के लिए होटल पर रुके थे। बस रुकने के बाद जब उसका भाई रोड पार कर रहा था तो एक तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और एंबुलेंस की मदद से उसे रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर में भेज दिया गया है। जब वे ट्रॉमा सेंटर पहुंचे तो मनीष की मौत हो चुकी थी। 6 दिसंबर को मृतक का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया और अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।
Advertisement
Advertisement
Advertisement