For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

तेज आंधी के साथ 61 एमएम बारिश, खंभे-पेड़ टूटकर गिरे, नोतपा का असर कम

04:56 AM May 26, 2025 IST
तेज आंधी के साथ 61 एमएम बारिश  खंभे पेड़ टूटकर गिरे  नोतपा का असर कम
कनीना के वार्ड 7 में तेजआंधी व बरसात से टूटा बिजली का खंभा व सूखा पेड़। -निस
Advertisement
कनीना 25 मई (निस)क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ एंव प्री-माॅनसून के चलते शनिवार मध्यरात्री को तेज आंधी के साथ हुई 61 एमएम बारिश का पानी सड़क मार्गों पर जमा हो गया। वहीं आंधी से बिजली के खंभे और पेड़ टूटकर गिरने से बिजली सप्लाई गुल हो गई। वार्ड 7 में तेज बारिश व आंधी से बिजली का खंभा व सूखा पेड़ गिर गया जबकि अन्य गावों व सड़क मार्गों में पेड़ गिरने से यातायात व्यवस्था चरमरा गई।
Advertisement

बारिश होने से नोतपा का असर भी कम ही रहने की संभावना है। किसान फसल बिजाई की तैयारी में जुट गए हैं। करीब 10 वर्ष वर्ष बाद ज्येष्ठ माह में बाजरा बिजाई की संभावना है। प्रबुध नागरिकों ने कहा कि प्री-मॉनसून की बारिश होने के बाद गर्मी से कुछ हद तक निजात मिली है। बारिश से कनीना का न्यूनतम तापमान 27 और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहा।

उपमंडल कृषि अधिकारी डाॅ. अजय यादव ने बताया कि कनीना में करीब 33 हजार हैक्टेयर कृषि योज्य भूमि है जिसमें किसानों द्वारा कपास, नरमा, मूंग, बाजरा व गवार बिजाई की तैयारियां शुरू कर दी हैं। नगरपालिका कनीना के चेयरपर्सन डाॅ. रिंपी लोढा ने कहा कि माॅनसून से पूर्व नालों की सफाई करवाकर दुरूस्त करवाया जा रहा है। जोहडों की पैमाईश करवाकर उनकी छटाई का कार्य शुरू किया गया है। बारिश के दौरान कनीना में जलभराव नहीं होने दिया जायेगा।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement