मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

तेजली में गंदगी की भरमार, लोगों में बुखार व पेट दर्द की शिकायत

06:00 AM May 02, 2025 IST
यमुनानगर में तेजली के नाले में पड़ी गंदगी।   -हप्र

सुरेंद्र मेहता/ हप्र
यमुनानगर, 1 मई

Advertisement

नगर निगम के तेजली इलाके में हालांकि आज टाइफाइड का कोई नया केस नहीं आया, लेकिन हालात बद से बदतर नजर आए। तेजली में घुसते ही ओवरफ्लो नाला स्वागत करता है। ऐसा लगता है कि कई महीनों से इसकी सफाई नहीं हुई। पीने के पानी की लाइन भी इसी नाले के ऊपर से होकर जाती है। तेजली की हरिजन बस्ती में सबसे ज्यादा लोग बीमार हैं। यहां हर घर का कोई न कोई व्यक्ति उल्टी, बुखार व पेट दर्द की शिकायत से पीड़ित है। लोगों का कहना है कि पिछले 1 सप्ताह से वह बीमार हैं। दवाइयां ले रहे हैं, लेकिन असर नहीं पड़ रहा। डॉक्टरों की टीम भी आई थी। तेजली के जरनैल सिंह सांगवान का कहना है कि जब से यह इलाका निगम में शामिल हुआ है, हालत खराब हो चुके हैं। सीवरेज लाइन कई बार टूट चुकी है। नालों की महीनों से सफाई नहीं हुई।
जिला सर्वेक्षण अधिकारी डॉ. वागीश गुटैन का कहना है कि तेजली के 380 घरों का सर्वे किया गया है, जिनमें लगभग 2300 लोग रहते हैं। अब तक 78 लोग बुखार से प्रभावित पाए गए हैं। जिनमें से 40 के खून के नमूने लिए गए हैं। उनमें से 16 का सैंपल टाइफाइड पॉजिटिव आया है और 2 हेपेटाइटस-ए के पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि पानी के 11 सैंपल लिए गए थे, जिनकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है। वहीं सिविल सर्जन डॉ. पूनम चौधरी का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है। इलाके के लोगों से अपील है कि पब्लिक हेल्थ की सप्लाई के पानी को भी उबालकर पिएं, बासी खाना न खाएं, सफाई का ध्यान रखें, खाने से पहले और शौच जाने के बाद हाथों को अच्छे से साबुन से धोएं। अगर इसके बावजूद किसी व्यक्ति को बुखार की शिकायत होती है तो तुरंत अपने नजदीक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर इलाज शुरू करवाएं।

 

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news