तूफान की चपेट में आकर तीन की मौत
संगरूर, 19 अप्रैल (निस)
संगरूर जिले में गत रात्रि आए तूफान के कारण तीन लोगों की गई जान चली गई। उपायुक्त संदीप ऋषि ने भारी तूफान और बारिश के कारण हुई घटनाओं में जान गंवाने वाले तीन लोगों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि पंजाब सरकार दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और प्रार्थना करती है कि ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करे।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि शुक्रवार शाम को अचानक आई तेज आंधी के कारण पेड़ व खंभे गिरने से अलग-अलग जगहों पर हुए हादसों में धुरी से संबंधित 5 लोग घायल हो गए, जिनमें से चरण सिंह निवासी बेनड़ा व प्रितपाल सिंह निवासी वार्ड नंबर 4 धुरी की सिविल अस्पताल धुरी में उपचार के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि भवानीगढ़ के गांव माझा में पोल्ट्री फार्म का शेड गिरने से 68 वर्षीय गुरचरण सिंह नामक व्यक्ति की मौत हो गई। डिप्टी कमिश्नर संदीप ऋषि ने बताया कि सरकार को इन दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं के बारे में लगातार सूचित किया जा रहा है तथा तीनों घायलों का इलाज धुरी अस्पताल में चल रहा है।
इलाके में शुक्रवार रात आए तेज तूफान व आंधी के कारण धुरी शहर में एक व्यक्ति पर बिजली का खंबा गिरने से उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रदीप कुमार के रूप में हुई है। वहीं शेरपुर और भवानीगढ़ में मोबाइल टावर गिरने से आधा दर्जन घरों काे भारी नुकसान हुआ। भवानीगढ़ पुराने बस स्टैंड के पास जैन कॉलोनी में लगा एक मोबाइल कंपनी का टावर तीन मकानों पर गिर गया, जिनमें सतीश कुमार, सतपाल गर्ग और मुकेश सिंगला के मकान शामिल हैं। इसके कारण दो मकान मालिकों को सात लाख रुपये का नुकसान हुआ तथा तीसरे मकान की छत भी क्षतिग्रस्त हो गई।