For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

तुर्किये के ‘स्की रिसॉर्ट’ होटल में आग, 66 की मौत, 51 घायल

05:00 AM Jan 22, 2025 IST
तुर्किये के ‘स्की रिसॉर्ट’ होटल में आग  66 की मौत  51 घायल
तुर्किये में लोकप्रिय ‘स्की रिसॉर्ट’ होटल में लगी आग बुझाते दमकल कर्मी। -रा
Advertisement

अंकारा, 21 जनवरी (एजेंसी)
तुर्किये के गृह मंत्री ने कहा कि एक लोकप्रिय ‘स्की रिसॉर्ट’ होटल में आग लगने से कम से कम 66 लोगों की मौत हो गई। मंगलवार तड़के लगी आग में कम से कम 51 अन्य लोग घायल हो गए। येरलिकाया ने घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें गहरा दुख है। दुर्भाग्य से इस होटल में लगी आग में हमने 66 लोगों की जान गंवा दी।’ स्वास्थ्य मंत्री कमाल मेमिसोग्लू ने कहा कि घायलों में से कम से कम एक की हालत गंभीर है। खबरों के अनुसार, बोलू प्रांत के कार्तलकाया रिजॉर्ट में 12 मंजिला ग्रैंड कार्तल होटल के रेस्तरां में तड़के करीब साढ़े तीन बजे आग लग गई। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। घबराहट में लोग इमारत से कूदने लगे। कुछ लोगों ने चादरों और कंबलों के सहारे अपने कमरों से नीचे उतरने की कोशिश की। होटल में 234 मेहमान ठहरे हुए थे। होटल में धुआं भर गया था, जिससे मेहमानों के लिए आग से बचने का रास्ता ढूंढना मुश्किल हो गया। यह होटल एक ऊंची चट्टान के पास स्थित है, जिससे आग पर काबू पाने के प्रयासों में बाधा आयी। इस्तांबुल से लगभग 300 किलोमीटर पूर्व में कोरोग्लू पर्वतीय क्षेत्र में स्थित यह एक लोकप्रिय स्की रिसॉर्ट है। तुर्किये में स्कूलों की छुट्टियां चल रही हैं और इस दौरान क्षेत्र के होटल आम तौर पर भरे हुए रहते हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement