For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

तीन साल पहले 5 करोड़ की लागत से बनी सड़क बदहाली का शिकार

02:32 AM Jan 16, 2025 IST
तीन साल पहले 5 करोड़ की लागत से बनी सड़क बदहाली का शिकार
Advertisement

जींद, 15 जनवरी (हप्र) फर्नीचर एसोसिएशन की बैठक बुधवार को रोहतक रोड पर संरक्षक राजकुमार गोयल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रस्ताव पारित कर सरकार से मांग की गई कि पूरी तरह से बदहाल हो चुके लगभग 2 किलोमीटर लम्बे रोहतक रोड को नए सिरे से बनवाया जाए। इसके इसके बीच जो डिवाइडर बना हुआ है,उसे या तो हटाया जाए, या फिर सड़क के बीचों- बीच बनाया जाए। बैठक में प्रधान जितेन्द्र गोयल, पूर्व प्रधान राकेश सिंगला, पूर्व प्रधान संजय गर्ग, सचिव विजेन्द्र गोयल, पीआरओ शौकत अली, कोषाध्यक्ष प्रवीण गोयल, आशू सिंगला, तिलक गर्ग, विशाल गर्ग, मुकेश गोयल, सुन्दरी गर्ग, विपिन गुप्ता, रामधन जैन, अंकित गर्ग, मनीष सिंगला, राजेश गुप्ता, अनिल कुंडू, बरकत अली, विजय सैनी, राजू, रोहित बंसल इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

बैठक में राजकुमार गोयल ने कहा कि दो किलोमीटर की इस सड़क में 200 से ज्यादा गड्ढे हैं। इसके अलावा सड़क के बीच में जो डिवाइडर बनाया गया है, वह बीचों-बीच नहीं बनाया गया, जिसकी वजह से भी हर रोज हादसे हो रहे हैं। गोयल ने कहा कि रोहतक रोड को बनवाने के लिए बड़े आंदोलन करने पड़े थे। दर्जनों आंदोलनों और प्रदर्शनों के बाद लगभग 3 साल पहले इस सड़क के दिन फिरे थे। प्रशासन ने 5 करोड़ की लागत से सड़क को बनवाया था। तब यहां के बाशिंदों को बड़ी राहत मिली थी।

Advertisement

पूर्व प्रधान राकेश सिंघल और पूर्व प्रधान संजय गर्ग ने कहा कि सड़क बनने के बाद हुई पहली बरसात में ही सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठे थे। सड़क दर्जनों जगह से धंस गई थी। मामला हाई लेवल पर उठा था। विधायकों की कमेटी इस सड़क का दौरा करने जींद पहुंची थी। बाद में बनी सड़क का आलम यह है कि लगभग 2 किलोमीटर लम्बी इस सड़क में 200 से ज्यादा गड्ढे बन चुके हैं। इसके चलते ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू नहीं हो पा रही।

Advertisement

Advertisement
Advertisement