तीन लाख की रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच सेंट्रल की कार्रवाई
04:03 AM Jul 11, 2025 IST
फरीदाबाद, 10 जुलाई (हप्र)अपराध शाखा सेंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए 3 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में गजेंद्र निवासी फ्रेंड्स कॉलोनी सेक्टर-20 को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पलवल निवासी मुकेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 19 साल से सोहना पुल के पास डाॅ. लाल के नाम से क्लीनिक चला रहा है।
Advertisement
29 जून को उसके व्हाट्सप पर मैसेज भेजकर 3 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई और जान से मारने की धमकी भी दी गई। इस संबंध में थाना शहर बल्लभगढ में विभिन्न धाराओं के अंर्तगत मामला दर्ज किया गया। क्राइम ब्रांच सेंट्रल की टीम ने तकनीकी आधार पर कार्रवाही करते हुए गजेंद्र निवासी गांव दतालोटी जिला डीग भरतपुर राजस्थान हाल फ्रेंड्स कॉलोनी सेक्टर 20 को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि गजेंद्र ने अपने गांव दतालोटी राजस्थान में नया मकान बनाया था जिसके चलते उस पर कर्जा हो गया था और कर्जा उतारने के लिए उसने शिकायतकर्ता से रंगदारी मांगी। आरोपी स्नातक पास है और बेरोजगार है। उससे वारदात में प्रयोग मोबाइल बरामद किया है। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।
Advertisement
Advertisement