पंचकूला, 13 जून (हप्र) पंचकूला के माजरी चौक कालोनी में तीन युवक एक महिला से कानों की सोने की बालियां ठग कर फरार हो गए। महिला की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस को दी शिकायत में खड़क मंगौली की महिला बलबीर कौर ने बताया कि वह सेक्टर 2 के घरों में साफ सफाई का काम करती है। शुक्रवार को सुबह साढ़े नौ बजे जब वह काम करने के बाद वापस अपने घर लौट रही थी तो माजरी चौक के पास उसे एक युवक मिला जिसने उससे एक डाक्टर की दुकान का पता पूछा । उसने बताया कि थोड़ी दूर जाकर उस युवक के दो अन्य साथी भी उसके साथ आ गए और उन तीनों ने उसे कहा कि उसके घर पर बड़ा संकट है और उन्होंने जेब से कुछ निकाला और उस पर फूंक मारने के लिए कहा । जब उसने फूंक मारी तो आरोपियों ने उसके कानों की सोने की बालियां, पर्स लिया और फरार हो गए।