मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

तीन बेटियों समेत चार टॉपर

05:00 AM May 18, 2025 IST
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड दसवीं के टॉपर।

अजय मल्होत्रा/ हप्र
भिवानी, 17 मई
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा के शनिवार को घोषित नतीजों में एक बार फिर बेटियां आगे रही हैं। पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर एक से अधिक विद्यार्थी होने के चलते बोर्ड ने इस बार टॉप-10 के बजाय टॉप-20 की सूची जारी की है। तीन छात्राओं समेत चार विद्यार्थियों ने 497 अंक लेकर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। वहीं, दूसरे स्थान पर 496 अंक लेकर 6 विद्यार्थी और तीसरे स्थान पर 495 अंक लेकर 10 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। अम्बाला के नगला राजपुतान के न्यू सरस्वती सीनियर सेकंडरी स्कूल की माही, झज्जर के माजरा दूबलधन के सीआर सीनियर सेकंडरी स्कूल की रोमा और तानिया तथा हिसार के मतलोडा में ऑक्सफोर्ड पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल के रोहित प्रदेश में पहले स्थान पर रहे।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डाॅ. पवन कुमार, उपाध्यक्ष सतीश कुमार और सचिव डाॅ. मुनीष नागपाल ने यहां पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। डाॅ. नागपाल ने बताया कि गणित विषय में ग्रेस मार्क्स के तौर पर 10 नंबर दिए गये हैं। डाॅ. पवन कुमार ने बताया कि परीक्षा का परिणाम 92.49 फीसदी रहा है। प्रदेश भर में 2 लाख 71 हजार 499 परीक्षार्थियों में से 2 लाख 51 हजार 110 उत्तीर्ण हुए हैं। लड़कियों की पास परसेंटेज 2.99 फीसदी ज्यादा रही। इस बार 94.06 फीसदी छात्राएं, जबकि 91.07 छात्र पास हुए।
रेवाड़ी अव्वल, नूंह फिसड्डी : राजकीय विद्यालयों का रिजल्ट 89.30, जबकि प्राइवेट स्कूलों का 96.28 फीसदी रहा। पास प्रतिशत के आधार पर जिला रेवाड़ी पहले, चरखी दादरी दूसरे और महेंद्रगढ़ तीसरे स्थान पर, जबकि नूंह सबसे पीछे रहा। स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 73.08 फीसदी रहा, जबकि ओपन स्कूल का महज 15.79 और ओपन स्कूल रि-अपीयर का 70.23 प्रतिशत रहा। अधिकारियों ने बताया कि जो परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिकाओं की पुन: जांच अथवा पुनर्मूल्यांकन करवाना चाहते हैं, वह 20 दिन तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Advertisement

Advertisement