मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

तीन पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव से शपथ पत्र लिया वापस

05:11 AM Dec 27, 2024 IST
झज्जर, 26 दिसंबर (हप्र)
Advertisement

गत‍् 24 दिसंबर को बहादुरगढ़ ब्लॉक समिति की चेयरपर्सन के खिलाफ लाए गए 20 पार्षदों की ओर से अविश्वास प्रस्ताव में से तीन पार्षदों ने अपना शपथ पत्र वापस ले लिया है। अविश्वास प्रस्ताव में बहुमत हासिल करने के लिए 21 पार्षदों का होना आवश्यक है, लेकिन विपक्ष के पास 17 पार्षद बचे हैं। 24 दिसंबर का 20 पार्षदों ने डीडीपीओ को अविश्वास प्रस्ताव के लिए शपथ पत्र दिया था।बहादुरगढ़ ब्लॉक समिति में कुल तीस पार्षद हैं, जिसमें से वार्ड नंबर-29 की पार्षद वर्षा गौतम को बहादुरगढ़ ब्लॉक समिति का चेयरपर्सन बनाया गया है। वहीं पहले 24 दिसंबर को 20 पार्षदों की ओर से चेयरपर्सन के खिलाफ डीडीपीओ को शपथ पत्र दिया था, जिसमें सभी पार्षद चेयरपर्सन की कार्यप्रणाली से नाखुश थे। वहीं अब बृहस्पतिवार को 20 पार्षदों में से तीन पार्षदों ने अपना शपथ पत्र वापस ले लिया। इस कारण अब विपक्ष में 17 पार्षद बचे हैं और चेयरपर्सन के पक्ष में 13 पार्षद हो गये हैं। वर्षा गौतम ने दिसंबर 2022 के चुनाव में जीत दर्ज कर ब्लॉक समिति कुर्सी हासिल की थी। वहीं अब 13 पार्षदों के साथ बहुमत का आंकड़ा ब्लॉक समिति की चेयरपर्सन के पक्ष में है। चेयरमैन के पास पहले 10 थे और अब तीन और आ गए। चेयरमैन को कुर्सी बचाने के लिए 11 पार्षदों का समर्थन चाहिए था, लेकिन अब यह आंकड़ा बढ़कर 13 हो गया है। वार्ड-3 से सतनारायण, वार्ड-4 से राकेश, वार्ड-14 से रमेश कुमार ने अपना शपथ पत्र वापस लिया है। ब्लॉक समिति की चेयरपर्सन वर्षा गौतम ने कहा कि कुछ राजनीतिक मतभेद के कारण कुछ ब्लॉक समिति सदस्यों की ओर से मेरे खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की तैयारी की गई थी। फिलहाल मेरे पास पूर्ण बहुमत है। विपक्ष ने कुछ ब्लॉक समिति सदस्यों को मेरे खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए भड़काया है।

 

Advertisement

 

Advertisement