मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

तीन-दिवसीय गीता महोत्सव का आगाज़ आज

05:05 AM Dec 09, 2024 IST

फरीदाबाद, 8 दिसंबर (हप्र)
डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव को गरिमामयी ढंग से मनाने की रूपरेखा तैयार की गई है। गीता महोत्सव प्रेरणादायी होने के साथ-साथ भव्य और आकर्षक भी होगा। तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता महोत्सव का भव्य आयोजन 9 से 11 दिसंबर तक किया जाएगा। गीता महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही तीन दिन के दौरान गीता पूजन हवन, सेमिनार का आयोजन होगा, जिसमें वक्ता श्रीमद्भगवद्गीता के महत्व पर अपने व्याख्यान देंगे। साथ ही विभिन्न विभागों व सामाजिक संगठनों द्वारा प्रदर्शनी लगाई जाएगी। प्रदर्शनी के माध्यम से विभागों द्वारा सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी, ताकि पात्र लोग सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें।
महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिसमें शिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों के अलावा स्थानीय लोक कलाकार भी प्रस्तुति देंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ स्कूली बच्चों द्वारा गीता का श्लोकोच्चारण किया जाएगा। इसके अलावा अंतिम दिन शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें गीता पर आधारित झांकियां शामिल होंगी। नगर शोभा यात्रा में धार्मिक व सामाजिक संस्थाएं भी गीता पर आधारित अपनी झांकी शामिल करेंगी।
डीसी ने बताया कि पहले दिन 9 दिसंबर को सुबह 10.30 बजे सेक्टर-12 स्थित एचएसवीपी कन्वेंशन हॉल में एनआईटी फरीदाबाद विधायक सतीश फागना बतौर मुख्यातिथि जिला स्तरीय गीता महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। दूसरे दिन 10 दिसंबर को प्रात: 10.30 बजे बल्लभगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा प्रात:10.30 बजे सेक्टर-12 स्थित एचएसवीपी कन्वेंशन हॉल में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गीता महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। तीसरे दिन सुबह 12 बजे 2000 स्कूली बच्चों द्वारा गीता के श्लोकों का उच्चारण किया जाएगा और सेक्टर-17 मार्केट से शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसका समापन सेक्टर-12 स्थित एचएसवीपी कन्वेंशन हॉल में होगा।

Advertisement

चरखी दादरी तीनों दिन होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
चरखी दादरी (हप्र) : जिला उपायुक्त मुनीश शर्मा के मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सोमवार 9 दिसंबर को सुबह 9 बजे यज्ञ-हवन के साथ तीन दिवसीय महोत्सव का शुभांरभ होगा। इस दौरान तीनों दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तृति दी जाएगी और प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। दादरी के सरकारी स्कूल में आयोजित होने वाल जिलास्तरीय गीता महोत्सव की शुरूआत गीता यज्ञ से होगी। दादरी जिला और बाहर से आए कलाकार राधा-कृष्ण, देशभक्ति, लोक संस्कृति व सामाजिक विषयों पर आधारित कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। समारोह स्थल पर ढोल-नगाड़ा बजाने वाले और बीन वादक दर्शकों का मधुर धुन बजाकर स्वागत करेंगे। महोत्सव के दौरान आयोजन स्थल पर ही आधार कार्ड और परिवार पहचान पत्र बनवाने सहित उनको ठीक करवाने का काम करवाया जा सकेगा। उपायुक्त के निर्देशों पर लोगों की सुविधा के लिए इसका विशेष प्रबंध किया गया है। महोत्सव को लेकर सालों पहले बने भवनों को लाइटों के माध्यम से सजाया जाएगा। महोत्सव में आने वाले लोगों को इस बार अलग ही नजारा देखने को मिलेगा।

Advertisement

Advertisement