तीन दिवसीय किसान चिंतन शिविर हरिद्वार में 16 से
यमुनानगर (हप्र)
भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने आज पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 16 से 18 जून तक हरिद्वार में लाल कोठी पर किसान चिंतन शिविर का आयोजन होगा। जिसमें उत्तर भारत से हजारों किसान शामिल होंगे। गुर्जर ने बताया कि शिविर में किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत, राकेश टिकैत तथा राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर सिंह और राष्ट्रीय किसान नेता शामिल होंगे और हरियाणा से प्रदेश अध्यक्ष रतनमान के नेतृत्व में हजारों किसान शामिल होंगे। गुर्जर ने बताया कि किसानों की लंबित मांगों को लेकर और किसानों के अहम मुद्दों बारे शिविर में चर्चा होगी। एमएसपी खरीद गारंटी कानून और फसलों और बिजली की समस्याओं पर भी गहनता से विचार किया जाएगा। गुर्जर ने यमुनानगर के सभी किसानों से अपील की कि सभी साथी हरिद्वार में चिंतन शिविर में पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह शिविर हरिद्वार में स्व. बाबा महेंद्र सिंह टिकैत के समय से लगता है, जिसमें उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से टेंट लगाकर भोजन की व्यवस्था की जाती है। मौके पर जसबीर अजीजपुर, यादविंदर जयपुर, बीरसिंह संधू, राजबीर अहड़वाला, राहुल संधाए, जसविंदर अजीजपुर व जगतार रानीपुर मौजूद रहे।