मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

तीन इनामी बदमाश कोलकाता से गिरफ्तार

04:07 AM Jun 13, 2025 IST

पलवल, 12 जून (हप्र)
गैंगस्टर नीरज फरीदपुरिया और हिमांशु भाऊ गैंग से जुड़े 3 इनामी बदमाशों को पलवल एसटीएफ की टीम ने कोलकाता से गिरफ्तार किया है। बदमाश पलवल में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। बदमाशों में फतेहपुर बिल्लौच के नीरज उर्फ गंजा और सोनू शामिल हैं। दोनों पर रोहतक रेंज के एडीजीपी ने 10-10 हजार का इनाम घोषित किया था। वहीं तीसरा बदमाश गाजियाबाद के मुकीमपुर मंढैया का विनीत उर्फ गोलू है। उस पर एक लाख रुपए का इनाम था। एसटीएफ पलवल के प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर के अनुसार नीरज और सोनू डीघल के मंजीत की हत्या में शामिल थे। दोनों अपनी पहचान छिपाकर अलग-अलग जगहों पर रह रहे थे। विनीत उर्फ गोलू गैंग का शूटर है। वह हत्या के एक मामले में सुनवाई के दौरान गाजियाबाद कोर्ट से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। तीनों बदमाशों के खिलाफ फरीदाबाद, बल्लभगढ़ और गाजियाबाद में दर्जनों संगीन मामले दर्ज हैं। विनीत रावत उर्फ गोलू इस गैंग के हैंडलर नीरज फरीदपुरिया के दिशा-निर्देशों के अनुसार गैंग के अन्य सदस्यों नीरज उर्फ गंजा व सोनू के साथ पहचान छिपाकर कोलकाता में रह रहा था। एसटीएफ प्रभारी अनिल छिल्लर ने बताया कि तीनों आरोपी पलवल में किसी बडी वारदात को अंजाम देने कि फिराक में थे। एसटीएफ इकाई पलवल की टीम ने तीनों आरोपियों को वारदात को अंजाम देने से पहले ही कोलकाता शहर से काबू कर लिया।

Advertisement

Advertisement