भिवानी, 6 जून (हप्र)हांसी को नया जिला बनाने की चर्चाएं शुरू होते ही भिवानी जिले के बवानीखेड़ा हलके को इसका प्रमुख हिस्सा बनाए जाने की बात भी चल रही है। ऐसे में अनेक गांवों ने ऐतराज दर्ज करवाते हुए अपने क्षेत्र को भिवानी जिले में ही रखने की मांग उठानी शुरू कर दी है।शुक्रवार को गांव तिगड़ाना व तिगड़ी के लोगों ने उपायुक्त को मांगपत्र सौंपकर मांग की कि उनके क्षेत्र को भिवानी जिले में ही रहने दिया जाए। सरपंच सुरेंद्र ने कहा कि उनके क्षेत्र का सामाजिक प्रशासनिक संबंध भिवानी में ही है।हांसी नया जिला बनाया जाए, इससे उन्हे कोई ऐतराज नहीं है लेकिन सुविधा की जगह यदि उन्हें परेशानी होती है तो इसके लिए वे किसी भी प्रकार का संघर्ष करने से पीछे नहीं हटेंगे। सरपंच सुरेंद्र ने कहा कि भिवानी से तिगड़ाना गांव की दूरी मात्र 7 किलोमीटर है, जबकि हांसी जाने के लिए उन्हें 40 किलोमीटर लंबी यात्रा करनी पड़ेगी। इस कारण ग्रामीणों की परेशानी कई गुणा बढ़ जाएगी। इतना ही नहीं, ग्रामीणों को अपने समस्या का समाधान करवाने में भी खासी परेशानी झेलनी पड़ेगी, इसीलिए ग्रामीणों ने गांव तिगड़ाना में तिगड़ी को भिवानी जिला में ही रखने की मांग की है। इस मौके पर समस्त ग्रामीण मौजूद रहे।