तालाब के दलदल में फंसकर एक ही परिवार के तीन मासूमों की मौत
ललित शर्मा/ हप्र
कैथल, 9 जुलाई
जिले के गांव सारन में बुधवार शाम बरसात में खेलते-खेलते तालाब में नहाने उतरे एक ही परिवार के तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गयी। चचेरे भाइयों की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा गया। बताया गया कि गांव में मंदिर के पास इस तालाब की खुदाई कुछ ही समय पहले हुई थी। गांव के सरपंच ने बताया कि आठ वर्षीय नमन, वंश और नौ वर्षीय अक्ष रोज की तरह शाम को मैदान में खेलने गये थे। इस दौरान बारिश आ गयी और तीनों तालाब में नहाने के चले गये। लेकिन तालाब में कीचड़ अधिक होने के कारण बनी दलदल के चलते वह फंस गये। तालाब के पास से गुजर रही दस साल की एक लड़की ने उन्हें डूबते देखकर शोर मचाया। इसके बाद ग्रामीणों ने तुंरत सर्च अभियान चलाकर उन्हें तालाब से निकाला और कैथल के एक निजी अस्पताल ले गये, लेकिन वहां पहुंचने तक उनकी सांसें थम चुकी थीं।
नमन अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था, उसकी दो बड़ी बहनें हैं। वंश और अक्ष घर में सबसे छोटे थे। तीनों के पिता खेती करते हैं। परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है। तितरम थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि बच्चों के परिजनों ने शिकायत दर्ज करवाने से मना कर दिया। परिजन अस्पताल से तीनों बच्चों के शव घर ले गये।