तानाशाही सरकार से प्रदेश की जनता को मुक्ति दिलाएंगे : रणधीर बेनीवाल
कैथल, 30 मार्च (हप्र)
बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक साहब कांशीराम के जन्म दिवस के अवसर पर एक प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कैथल की अनाज मंडी में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर एवं केंद्रीय प्रभारी रणधीर सिंह बेनीवाल जी ने शिरकत की और विशिष्ट अतिथि के रूप में बहुजन समाज पार्टी के केंद्र प्रभारी प्रताप सिंह और राज्य प्रभारी विशाल गुर्जर ने शिरकत की और कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष बसपा कृष्ण जमालपुर ने की। मंच संचालन पार्टी महासचिव राम सिंह फौजी एवं रोहतास केलरम जिला प्रभारी कैथल ने किया।
उन्होंने संविधान बचाओ संकल्प रैली को संबोधित करते कहा कि हम पार्टी के संगठन को मजबूत करके इस प्रदेश की जनता को तानाशाही सरकार से छुटकारा दिलाने का कार्य करेंगे। हरियाणा बसपा के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण जमालपुर ने कहा है कि बसपा इस बार सर्व समाज को अपने साथ जोड़कर प्रदेश की जनता के जनहित के मुद्दों एवं कर्मचारी हितों को उठाकर अपनी राजनैतिक सक्रियता व भागीदारी को बढ़ाने का काम करेगी।
इस अवसर पर जोन प्रभारी शमशेर कश्यप, जिला अध्यक्ष दलवीर भान ,जिला प्रभारी रमेश कश्यप, होशियार सिंह जखोली, जिला सचिव विनोद खानपुर, जिला सचिव सुबे सिंह रंगा, भरत सिंह छाछीया, अलका अध्यक्ष विनोद कुराड, हल्का पुंडरी अध्यक्ष बलकार साकरा, कैथल विधानसभा उपाध्यक्ष राज्यपाल वाल्मीकि, सीताराम पीलनी, मिशनरी गायक सोनू पाडला, विक्रम, राकेश सिरोही, पूर्व अध्यक्ष राजेश रंगा, डॉ अनिल दहिया आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।