For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

तहसील कार्यालय में संयुक्त किसान मोर्चे का धरना जारी

06:00 AM Jun 26, 2025 IST
तहसील कार्यालय में संयुक्त किसान मोर्चे का धरना जारी
नरवाना के तहसील कार्यालय में धरने पर बैठे किसान। -निस
Advertisement

नरवाना (निस)

Advertisement

तहसील कार्यालय में संयुक्त किसान मोर्चे का धरना अखिल भारतीय किसान सभा हरियाणा के राज्य अध्यक्ष बलबीर सिंह के नेतृत्व में आज 1162वें दिन भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता रिछपाल खरड़वाल ने की और मंच संचालन महेन्द्र सिंह ने किया। मंच साझा करते हुए मास्टर बलबीर सिंह ने कहा कि हरियाणा के इतिहास में यह पहली बार है कि एचएयू के विद्यार्थियों द्वारा स्टायफंड रिलीज करने की मांग करने पर एचएयूके सिक्योरिटी गार्डों व प्रोफेसरों द्वारा निहत्थे विद्यार्थियों को डंडों से पीटा गया और विद्यार्थियों के खून से विद्या रूपी मंदिर को रक्तरंजित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने हरियाणा में 4802 स्कूलों को बंद कर दिया गया है, यूजीसी की ग्रांट बंद कर दी। अब समय आ गया जिन शिक्षण संस्थाओं को हमारे पूर्वजों ने अपने खून पसीने से सिंचकर खड़ा किया था, मौजूदा सरकार उसी ढांचे को बर्बाद करने पर तुली हुई है, जिसे संगठित हो कर बचाने की जरूरत है। कार्यक्रम में बलदेव सिंह रामधारी सिंह, सुरजन, मांगेराम, सतबीर, गंगा सिंह, चंद्र भान, मास्टर बलजीत सिंह माण्डी, इंद्र सिंह निहाल सिंह, हवा सिंह फतेह सिंह, सुरेश, रत्न सिंह सतबीर चोपड़ा व चंद्र भान बनारसी शामिल हुए।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement