For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

तहसीलदार, रजिस्ट्री क्लर्क, प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ कार्रवाई की मांग

04:42 AM Mar 07, 2025 IST
तहसीलदार  रजिस्ट्री क्लर्क  प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ कार्रवाई की मांग
फतेहाबाद में बृहस्पतिवार को स्टांप घोटाले में कारवाई की मांग को लेकर एसपी से मिलने आए लोग। -हप्र
Advertisement

मदन लाल गर्ग/हप्र
फतेहाबाद, 6 मार्च
तहसील में कथित स्टांप घोटाला मामले में डाॅ. ईला नारंग के पति डाॅ. अजय नारंग ने बृहस्पतिवार को एसपी से मिलकर शिकायत दी और तहसीलदार, रजिस्ट्री क्लर्क और प्रॉपर्टी डीलरों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करने की मांग की। एसपी आस्था मोदी ने मामला आर्थिक अपराध शाखा में भेज दिया है। डाॅ. अजय नारंग ने एसपी को दी शिकायत में कहा कि उन्होंने अल्फा इंटरनेशल सिटी में नर्सिंग होम के लिए 1294 गज की साइट 79 लाख 47 हजार में कंपनी से खरीदी थी। नियम के मुताबिक इस प्लाॅट पर 4 लाख 5 हजार की रजिस्ट्री का स्टाम्प लगना था। आरोप है कि प्रॉपर्टी डीलर ने कहा कि रजिस्ट्री कलेक्टर रेट एक करोड पर 42 लाख पर होगी। इस पर 7 लाख 11 हजार 876 रुपये का स्टाम्प लगेगा। डाॅ. ईला नारंग ने प्रॉपर्टी डीलर को 7 लाख 11 हजार 876 रुपये दे दिए। आरोप है कि प्रॉपर्टी डीलर ने साजिश के तहत 7 लाख 12 हजार के दो स्टाम्प सर्टिफिकेट 4 लाख 5 हजार व 3 लाख 7 हजार के ले लिए और 7 अप्रैल 2023 को तहसीलदार और रजिस्ट्री क्लर्क से मिलीभगत करके रजिस्ट्री भी करवा दी। एसपी को दी शिकायत में उन्होंने कहा कि दैनिक ट्रिब्यून समाचार पत्र में समाचार पढ़ा तो सदमे में आ गया। डॉ इला नारंग ने रजिस्ट्री देखी तो पता चला है कि 3 लाख 7 हजार वाले स्टाम्प का रजिस्ट्री में तो जिक्र है लेकिन सब रजिस्ट्रार द्वारा इस स्टाम्प को इंडोर्स नहीं किया गया और भूमि की कीमत भी 79,47,125 रुपये दिखाई गई है। जांच में पता चला है कि 3 लाख 7 हजार वाला स्टांप जिसका सर्टिफिकेट नंबर एफ 0312023सी 31 है को नाम बदलकर वेद प्रकाश पुत्र किशन लाल के नाम जारी कर अन्य रजिस्ट्री में प्रयोग कर लिया गया। डाॅ. ईला नारंग का कहना है कि उन्होंने कलेक्टर रेट के मुताबिक स्टांप पेपर खरीदे थे। डाॅ. अजय नारंग का आरोप है कि इस घोटाले में रजिस्ट्री क्लर्क, तहसीलदार व प्रॉपर्टी डीलर की मिलीभगत है और यह खेल लंबे समय से चल रहा है, उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। डॉ अजय नारंग के साथ एसपी से मिलने वालों में सुशील नारंग, किशोरी लाल नारंग, राजिंद्र चौधरी काका, हंस राज कटारिया, राकेश कुमार, राधा कृष्ण नारंग समेत कई लोग शामिल थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement