तय अवधि में पूरे हों निर्माण कार्य : विनोद भ्याणा
05:00 AM Apr 19, 2025 IST
हांसी, 18 अप्रैल (निस)विधायक विनोद भ्याना ने शुक्रवार को चानौत गांव में लगभग 20 लाख रुपये की लागत से बनने वाली 6 एकड़ लंबी तथा 10 फीट चौड़ी गली के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे निर्माणाधीन विकास कार्यों को तेजी से पूरा करवाएं। हलके में जो विकास कार्य शुरू किया जाए उसका निर्माण कार्य हर हाल में निर्धारित समय अवधि के अंदर पूरा होना चाहिए। इस कार्य में किसी भी प्रकार की देरी एवं लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। इसके साथ-साथ नयी विकास परियोजना की कार्य योजना भी तैयार करें, जिससे इन्हें सिरे चढ़ाकर जनता को अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध करवा कर उनके जीवन को और सहज एवं सरल बनाया जा सके।
Advertisement
विधायक ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान चानौत गांव के लोगों ने इस कच्चे रास्ते को पक्का करवाने की मांग की थी। आज इस रास्ते का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया गया है। आगामी दो-तीन माह के अंदर इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। यह गली इंटरलाकिंग पवर ब्लाक से बनाई जाएगी। इस विकास कार्य पर लगभग लगभग 20 लाख रुपये की धनराशि खर्च होगी। इस अवसर पर गांव के सरपंच हिमांशु, जेई दीपक, पूर्व सरपंच राम मेहर, बलजीत दूहन, विनोद, विधायक के निजी सचिव रवि अरोड़ा, दीपक मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement