For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

तमिल में शुरू कराएं मेडिकल, इंजीनियरिंग की शिक्षा

05:00 AM Mar 08, 2025 IST
तमिल में शुरू कराएं मेडिकल  इंजीनियरिंग की शिक्षा
सीआईएसएफ स्थापना दिवस समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह। - प्रेट्र
Advertisement
रानीपेट (तमिलनाडु), 7 मार्च (एजेंसी)
Advertisement

तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रमुक और भाजपा नीत केंद्र सरकार में भाषा के मुद्दे पर छिड़े विवाद के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पर निशाना साधा। चेन्नई से करीब 70 किलोमीटर दूर रानीपेट में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 56वें ​​स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि परीक्षा में उत्तर पुस्तिका तमिल में भी लिखी जा सकेगी।' उन्होंने कहा, ‘मैं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से छात्रों के लाभ के लिए राज्य में तमिल में इंजीनियरिंग और मेडिकल शिक्षा शुरू करने की अपील करता हूं।' द्रमुक राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी 2020) के माध्यम से हिंदी लागू करने का दावा कर रही है, हालांकि केंद्र ने इसका खंडन किया है। राज्य सरकार ने कहा है कि वह केवल द्वि-भाषा नीति, यानी तमिल और अंग्रेजी का पालन करेगी। शाह ने तमिलनाडु की सराहना करते हुए कहा कि राज्य की संस्कृति ने भारत की सांस्कृतिक धारा को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस कार्यक्रम में अर्द्धसैनिक बल की टुकड़ियों का ‘मार्च पास्ट', योग प्रदर्शन और कमांडो अभियान का प्रदर्शन किया गया। शाह ने कहा कि तमिल भाषा, संस्कृति और परंपराएं भारत की विरासत के अमूल्य रत्न हैं, जिन्हें आज पूरा देश गर्व से अपनाता है।

त्रि-भाषा नीति का समर्थन : अन्नाद्रमुक ने पूर्व विधायक को निकाला

Advertisement

चेन्नई : अन्नाद्रमुक महासचिव एडप्पादी के पलानीस्वामी ने शुक्रवार को पूर्व विधायक केएस विजयकुमार को पार्टी अनुशासन का उल्लंघन करने के कारण पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और अन्य सभी पदों से हटा दिया। विजयकुमार के खिलाफ यह कार्रवाई ऐसे समय में की गई है जब उन्होंने त्रि-भाषा नीति का कथित तौर पर समर्थन किया था और इस संबंध में भाजपा के अभियान के समर्थन में अपने हस्ताक्षर किए थे।

Advertisement
Advertisement