मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

तदर्थ हरियाणा कमेटी कर रही नियमों व कानून की उल्लंघना : दीदार सिंह नलवी

06:00 AM Feb 27, 2025 IST
कुरुक्षेत्र में हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी के हेड ऑफिस में बैठक करते नवनिर्वाचित सदस्य। -हप्र

कुरुक्षेत्र, 26 फरवरी (हप्र)

Advertisement

हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी के हेड ऑफिस में बुधवार को नवनिर्वाचित सदस्यों की एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रकाश सिंह साहूवाल ने की। बैठक में गत दिवस तदर्थ हरियाणा कमेटी की कार्यकारिणी समिति द्वारा चीफ सेक्रेटरी को सेवा मुक्त करने एवं कर्मचारियों को निर्देश देने के मामले पर विचार किया गया। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए अकाल पंथक मोर्चा से जत्थेदार बलदेव सिंह कैमपुर, दीदार सिंह नलवी व प्रकाश सिंह साहूवाल ने कहा कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी (तदर्थ) के प्रधान जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध, जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल समेत 11 सदस्यीय कार्यकारिणी समिति केवल बतौर केयरटेकर सेवा निभा सकती है। इन पदाधिकारियों के पास न तो कार्यकारिणी समिति की बैठक का अधिकार है और न ही कोई कार्रवाई अथवा एजेंडा पास कर सकती है। साथ ही चुनाव के उपरांत अब तदर्थ कमेटी के पास न किसी को सेवामुक्त करने का अधिकार है और न ही किसी का तबादला करने का।

उन्हाेंने कहा कि चीफ सेक्रेटरी की नियुक्ति कार्यकारिणी समिति द्वारा 2 साल के लिए की थी और अब उन्हें सेवामुक्त करने का अधिकार भी कार्यकारिणी समिति के पास ही है। चुनाव के बाद अब तक हरियाणा कमेटी के नवनिर्वाचित सदस्य साहिबान का हाउस ही पूरा नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि चीफ सेक्रेटरी की सेवा पूरी तरह से चल रही है और उन्हें तदर्थ कमेटी द्वारा सेवामुक्त करना गैरकानूनी व गैर अधिकारिक है। आज की बैठक में चीफ सेक्रेटरी की सेवा निरंतर जारी रखने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है, जबकि तदर्थ कमेटी द्वारा कर्मचारियों को निर्देश देने की निंदा की गई।

Advertisement

दीदार नलवी ने कहा कि तदर्थ कमेटी की इस कार्रवाई के खिलाफ डीसी कुरुक्षेत्र को लिखित में शिकायत दी जाएगी और साथ ही इसके खिलाफ गुरुद्वारा न्यायिक आयोग में केस भी दायर किया जाएगा। तदर्थ कमेटी द्वारा 28 फरवरी को बुलाई कार्यकारिणी समिति की बैठक भी गैर कानूनी है, जिसके बारे में प्रशासन को सूचित किया जाएगा। बैठक में जत्थेदार इंदरजीत सिंह खोखर, बिंदर सिंह खालसा, कर्मजीत सिंह खालसा, सुखदेव सिंह्र व सुखजिंदर सिंह मसाना मौजूद रहे।

 

Advertisement