तकनीकी ज्ञान के साथ नैतिकता भी जरूरी : विजय सिंह दहिया
अम्बाला, 25 फरवरी (हप्र)
आयुक्त एवं सचिव पशुपालन एवं डेयरी विभाग विजय सिंह दहिया ने मंगलवार को सनातन धर्म कॉलेज, अंबाला छावनी में जिला उच्च शिक्षा अधिकारी एवं प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय फॉर गर्ल्स अंबाला शहर के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के दृष्टिगत इमर्ज और सीईएएसपी के सहयोग से समग्र शिक्षा बुद्धिमत्ता, प्रेम और जिज्ञासा का पोषण विषय पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर एसडीएम अम्बाला छावनी विनेश कुमार व प्राचार्य एस.डी. कालेज डा. राजिन्द्र सिंह व जिला उच्च शिक्षा अधिकारी एवं कार्यक्रम की संयोजक डॉ. खुशीला ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
मुख्य अतिथि विजय सिंह दहिया ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान युग में केवल तकनीकी ज्ञान ही नहीं, बल्कि नैतिकता, संवेदनशीलता और आत्म-चेतना भी उतनी ही महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि शिक्षा को केवल सूचनाओं का संकलन मानने के बजाय, उसे समग्र विकास का साधन बनाना चाहिए।