ढाणियों में पेयजल सुविधा के लिए दो दिन में मांगी एटीआर
हिसार, 1 जनवरी (हप्र) : उपायुक्त अनीश यादव के मार्गदर्शन में लघु सचिवालय स्थित जिला सभागार में बुधवार को समाधान शिविर का आयोजन किया गया। उपायुक्त ने अधिकारियों को समाधान शिविर की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निपटान करने के निर्देश दिए हैं। शिविर में एसडीएम ज्योति मित्तल ने जिलावासियों की समस्याओं को सुना और उनको प्राथमिकता के आधार पर समाधान के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिए। इस मौके पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।
समाधान शिविर में एसडीएम ज्योति मित्तल ने गांव बालक की ढाणियों में पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध करवाने के प्रार्थना-पत्र पर जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को 2 दिन में एटीआर देने के निर्देश दिए। ग्राम सिंघवा खास में ब्लाकों की सड़क का लेवल नीचा करवाने की शिकायत पर एसडीएम ज्योति मित्तल ने लोक निर्माण विभाग हांसी के अधिकारियों को 5 दिन में जांच कर विस्तृत रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।
राजीव नगर निवासी सेवा की दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय परिवार सुरक्षा योजना के तहत लाभ दिलवाने की शिकायत पर एसडीएम ज्योति मित्तल ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। गांव कैमरी निवासी रोहताश के 5 लोगों के खिलाफ जमीन संबंधी मामले में कार्रवाई करने की शिकायत पर एसडीएम ज्योति मित्तल ने तहसीलदार हांसी को 15 दिन में जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।