ड्रेसेज जिनमें चहकते-निखरते हैं सितारे
बॉलीवुड के हीरो अपनी-अपनी पसंदीदा ड्रेसेज में शानदार लगते हैं। हालांकि फिल्म में क्या पहनेंगे यह कहानी और कैरेक्टर से तय होता है। मसलन, शाहरुख, रणवीर और अमिताभ बच्चन ब्लैक टक्सीडो में डैशिंग लगते हैं तो रणबीर कपूर लेदर जैकेट में। कुर्ता-पाजामा, शेरवानी भी कई एक्टर्स की पसंद है।
डी.जे.नंदन
यूं तो किसी भी फिल्मी कलाकार की पसंदीदा ड्रेस वही होती है, जो उसके चरित्र के मुताबिक, उसके व्यक्तित्व को और फिल्म के समय व कहानी आदि की मांग को पूरी करती है। लेकिन हिंदी सिनेमा यानी बॉलीवुड में हीरोज की कुछ सार्वकालिक ड्रेसेज हैं, जिन्हें वे खूब पहनना पसंद करते हैं, क्योंकि इन ड्रेसेज में वे गदर काटते हैं। रणबीर कपूर ने एक बार अपने इंटरव्यू में कहा था कि वह हमेशा ब्लैक लेदर जैकेट पहनना चाहते हैं। हालांकि यह अलग-अलग फिल्मों के कैरेक्टर की पर्सनैलिटी पर डिपेंड करता है कि उसे यह सूट करती है या नहीं। लेकिन खुद रणबीर कपूर का वश चले तो वे हमेशा लेदर की ब्लैक जैकेट ही पहनें।
ब्लैक टक्सीडो
यह एक तरह का डिनर सूट होता है जो शाम को औपचारिक कार्यक्रमों में पहना जाता है। इस फॉर्मल सूट में ब्लैक या व्हाइट टाई लगायी जाती है। टक्सीडो में सॉटन की डिटेलिंग होती है जैसे कॉलर, पॉकेट, बटनों और ट्राउजरों पर साइड में सॉटन व नेक बो का इस्तेमाल किया जाता है। इसे शादियों, गाला डिनर या रेड कॉर्पेट मौकों पर पहना जाता है। टक्सीडो के साथ बास्केट पहनी जाती है। कलाकारों को यह क्लासिक जेंटलमैन लुक देता है, इसलिए बॉलीवुड के ज्यादातर हीरो मसलन शाहरुख खान, रणवीर सिंह, ऋतिक रोशन और पुराने सुपर हीरो में अमिताभ बच्चन ब्लैक टक्सीडो में डैशिंग लगते हैं।
ब्लैक लेदर जैकेट
यह हीरो को एक माचो और रफ-टफ लुक देती है। विशेषकर युवा इसे बहुत पसंद करते हैं। शायद यही वजह है कि युवाओं के हीरो माने जाने वाले सलमान खान और रणबीर कपूर हमेशा ब्लैक लेदर जैकेट पहनना पसंद करते हैं। सलमान खान का फिल्म ‘किक’ का लुक और रणबीर कपूर का ‘बचना ए हसीनो’ आलटाइम ग्रेट लुक है। यह डोमिनेटिंग पर्सनैलिटी का भी अहसास देती है।
कुर्ता, पाजामा या शेरवानी
बॉलीवुड की फिल्मों में देसी लुक या इंडियन कल्चर को प्रदर्शित करने के लिए फिल्मकार अकसर कुर्ता, पाजामा तथा शेरवानी का सहारा लेते हैं। रणवीर सिंह की ‘रासलीला’ इसका सटीक उदाहरण है। इस फिल्म में वह इस देसी लुक में जबर्दस्त लगे थे और वरुण धवन ने ‘हम्टी शर्मा की दुल्हनिया’ फिल्म में शेरवानी लुक में गदर काटा था। त्योहारों और शादी के सीन्स में यह लुक प्रसिद्ध है। अगर पुरानी फिल्में देखें तो कुछ हीरो को शेरवानी में पसंद किया जाता था। जैसे राजेंद्र कुमार, विनोद खन्ना, विनोद मेहरा, कबीर बेदी। अगर और पुरानी फिल्मों में जाएं तो प्रदीप कुमार और मोतीलाल भी शेरवानी पहनना पसंद करते थे।
सफेद शर्ट और ब्लू जींस
यह बेहद कैजुअल ड्रेस है जिसे गिने-चुने बॉलीवुड कलाकार ही पहनते हैं। लेकिन उन पर यह ड्रेस सूट करती है। सबसे ज्यादा रणबीर कपूर और सलमान खान सफेद शर्ट और ब्लू जींस में अच्छे लगते हैं। दरअसल यह हल्की फुल्की कॉलेज रोमांस वाली फिल्मों की ड्रेस है, जिसे भारी भरकम फिल्मों में इस्तेमाल नहीं किया जाता। फिर भी यह टाइमलेस स्टाइल है।
सूट-बूट विद सनग्लासेज
यह दरअसल कारपोरेट लुक है जिसे हीरो को तब पहनना जरूरी हो जाता है, जब वह करोड़पति हो, कोई बड़ा व्यवसायी हो या अरबपति। फिल्म ‘गुरु’ में अभिषेक बच्चन, ‘धूम-2’ में ऋतिक रोशन, ‘डॉन’ में शाहरूरुख खान और 70 तथा 80 के दशक की कई फिल्मों में अमिताभ बच्चन इस कारपोरेट लुक में बड़े पर्दे पर धूम मचाते रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर्स की इन पसंदीदा ड्रेसेज के अलावा कुछ और ड्रेसेज भी हैं, जो अकसर फिल्मों में दिखती हैं। जैसे जिम वियर और बॉडी फिटेड आउटफिट्स, टाइगर श्राफ और जान अब्राहम इसके लिए सबसे ज्यादा फिट हैं।
लॉन्ग कोट विद कैप
इस हीरोइक लुक में शाहरुख खान फिल्म ‘फैन’ और ऋतिक रोशन ‘कृष’ में स्टाइलिश लगे थे। डेनिम जैकेट और कूल कैजुअल्स में सिद्धार्थ मल्होत्रा ‘कपूर एंड संस’ फिल्म में हैंडसम लगे थे। फिल्मों के हीरो का स्टाइल आमतौर पर करिश्मे और फिल्म के किरदार पर निर्भर होता है। फिर भी दर्शकों की पसंद के मुताबिक जो सबसे हिट हीरोज की ड्रेसेज हैं, उनमें टक्सीडो, ब्लैक लेदर जैकेट और कुर्ता पाजामा सबसे ऊपर हैं। -इ.रि.सें.