ड्राइंगरूम वाला विधायक नहीं हूं, हलके की हर गली, खेत का जानकार : विनोद भ्याना
हांसी, 7 अप्रैल (निस)
रामनवमी पर ढाणाकलां गांव में आयोजित सम्मान समारोह में विधायक विनोद भ्याना ने ब्लॉक समिति सदस्यों तथा गांव के 16 बुजुर्गों को सम्मानित किया। ब्लॉक समिति हांसी प्रथम की चेयरपर्सन शीला यादव द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह में विधायक विनोद भ्याना ने महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। विनोद भ्याना ने समारोह में कहा कि ग्रामीणों द्वारा विकास कार्यों को लेकर जो भी मांगें रखी गई हैं, उन्हें पूरा करवाया जाएगा। मैं ड्राइंगरूम वाला विधायक नहीं हूं, बल्कि हलके की हर गली व खेत का जानकार हूं, हलके की हर समस्या का समाधान करवाने के लिए शत-प्रतिशत प्रयास किया जा रहा है। विधायक विनोद भ्याना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 14 अप्रैल को हिसार में प्रस्तावित रैली में पहुंचने का न्योता भी दिया। उन्होंने कहा कि इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे तथा यमुनानगर में थर्मल पावर प्लांट की आधारशिला रखेंगे। दोनों विकास परियोजनाएं हरियाणा प्रदेश के विकास में अति महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। लोगों को रैली में आने के लिए वाहनों का प्रबंध भी किया जा रहा है। हांसी हलका से 7 हजार से अधिक लोग इस रैली में शामिल होंगे। सम्मान समारोह में विधानसभा संयोजक सोनू जांगड़ा, बिल्लू यादव, अनूप जोगी, मंडल अध्यक्ष तनुज खुराना, सुरजीत यादव, भूप सिंह, विधायक के निजी सचिव रवि अरोड़ा मौजूद रहे।