ड्यूटी जा रहे बाइक सवार के हाथ-पैर तोड़े,
वह रोजाना की तरह शुक्रवार सुबह बाइक पर ड्यूटी जा रहा था। जब वह तिगांव के सदपुरा रोड पर पहुंचा तो तभी पीछे से एक कार आई और उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने पर वह गिर पड़ा। कार सवार 5 युवकों ने उस पर डंडों, राड व हथौड़े से हमला शुरू कर दिया।
घायल ने किसी की मदद से अपने परिजन को घटना के बारे में सूचना दी। सूचना मिलने के बाद परिजन घटना स्थल पर पहुंच गए। परिजन ने घायल नवीन शर्मा को सेक्टर 16 अस्पताल में दाखिल कराया। नवीन शर्मा का कहना है कि हमला करने वालों में उसका पड़ोसी तिगांव निवासी नितिन नागर व उसके चार साथी शामिल हैं।
नितिन नागर के परिवार ने फरवरी 2024 में उनके घर पर आई बरात पर भी हमला किया था। तब हमले में उनके परिवार के चार-पांच लोग घायल हुए थे। इसकी शिकायत पुलिस को दी थी। नितिन नागर उसी मामले से रंजिश रखे हुए हैं और उसी के चलते उसे पर हमला किया है।
थाना प्रभारी तिगांव राजवीर का कहना है कि इस मामले की सूचना मिली है। घायल के बयान और शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जांच अधिकारी को मौके पर भेजा हुआ है।