मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मियों के मोबाइल इस्तेमाल पर रोक

04:41 AM Dec 15, 2024 IST

चंडीगढ़, 14 दिसंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा में पुलिस कर्मचारी अब ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन व इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर के निर्देश पर जिला पुलिस अधिकारियों ने अपने जिलों में इन आदेशों का पालन शुरू करवा दिया है।

Advertisement

पुलिस महानिदेशक द्वारा जारी पत्र के अनुसार ड्यूटी के दौरान मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन डिवाइस के इस्तेमाल से कर्मचारियों का ध्यान भटकता है।

इससे लोगों की सुरक्षा में खलल का खतरा होता है, पुलिस की छवि भी खराब होती है। इसको देखते हुए ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के इस्तेमाल पर रोक का फैसला लिया गया है।

Advertisement

पुलिस कर्मचारी अपने नंबर की जानकारी यूनिट प्रभारी को देंगे। ड्यूटी के दौरान कर्मचारियों का फोन जमा रहेगा। इसको रिकॉर्ड में भी रखा जाएगा। इस दौरान वह प्रभारी के नंबर से परिजनों से बात कर पाएंगे। पुलिस दल के प्रभारी के अलावा कोई भी कर्मचारी ड्यूटी के दौरान अपने पास मोबाइल फोन नहीं रखेंगे।

Advertisement