डॉ. श्यामा प्रसाद ने देश की अखंडता के लिए दी प्राणों की आहुति : घनश्याम दास
06:00 AM Jul 07, 2025 IST
Advertisement
यमुनानगर, 6 जुलाई (हप्र)
सरनी चौक स्थित नरेंद्र चुग के निवास शक्ति केंद्र पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता स्थानीय विधायक घनश्याम दास अरोड़ा रहे। उन्होंने डॉ. मुखर्जी के बलिदान और राष्ट्रहित में दिए योगदान को याद करते हुए कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने ‘एक देश, एक निशान, एक प्रधान’ का नारा देकर देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। आज का भारत उनकी सोच और त्याग का परिणाम है। हम सबको उनके विचारों से प्रेरणा लेकर राष्ट्रनिर्माण में योगदान देना चाहिए। कार्यक्रम में भाजपा नेता सुमीत गुप्ता, पार्षद विभोर पहूजा, मंडल अध्यक्ष अमन सग्गर, मोहित गेरा, राजीव गेरा, इशमीत सिंह, कपिल दूआ, राजन बजाज व पंकज चुग मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement
Advertisement