मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

डॉ. जेके सहगल बने पीजीजीसी-11 के प्रिंसिपल

04:41 AM Jun 21, 2025 IST

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 20 जून (हप्र)

Advertisement

शिक्षाविद प्रो. जेके सहगल को पीजीजीसी-11 चंडीगढ़ का नया प्रिंसिपल नियुक्त किया गया है। वे एक प्रतिष्ठित शिक्षाविद‍् और प्रशासक हैं, जिनके पास 37 वर्षों से अधिक का अनुभव है। इससे पहले वे चंडीगढ़ के विभिन्न सरकारी कॉलेजों में प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल के रूप में कार्य कर चुके हैं। चार अलग-अलग सरकारी कॉलेजों में एचओडी, वाइस-प्रिंसिपल के बाद अब रेगुलर प्रिंसिपल के तौर पर अपनी सेवाएं देंगे। उनके नेतृत्व में कई संस्थानों ने राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद यानी नैक रेटिंग में सुधार देखा है और अग्रणी शैक्षणिक पहलों की शुरुआत की है, जिनमें संकाय अनुसंधान केंद्रों की स्थापना और बायोमेट्रिक शिक्षण उपकरणों की शुरूआत शामिल है। प्रो. सहगल के खाते में नौ पुस्तकें और राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पत्रिकाओं में कई शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं। प्रो. सहगल के कार्यभार संभालने पर स्टाफ और पैकल्टी ने उनका गर्मजाशी से स्वागत किया।

Advertisement
Advertisement