डॉ. जगदीप सिंह बने पंजाबी यूनिवर्सिटी के वीसी
04:10 AM May 20, 2025 IST
संगरूर, 19 मई (निस)
पंजाब सरकार ने डॉ. जगदीप सिंह को पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला का उपकुलपति नियुक्त किया है। प्रमुख सचिव विवेक प्रताप सिंह द्वारा जारी आदेशानुसार उनका कार्यकाल तीन वर्षों का होगा। विश्वविद्यालय में यह पद लंबे समय से रिक्त था और फिलहाल डॉ. करमजीत सिंह, जीएनडीयू के कुलपति, अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे। डॉ. सिंह वर्तमान में भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान मोहाली के रजिस्ट्रार हैं। इससे पहले वे पंजाब सरकार के उच्च शिक्षा विभाग में निदेशक, अतिरिक्त निदेशक और मुख्य सतर्कता अधिकारी जैसे पदों पर कार्य कर चुके हैं।
Advertisement
Advertisement