मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

डॉ. अंबेडकर ने समाज को सशक्त बनाने में निभाई अहम भूमिका : बंडारू दत्तात्रेय

04:08 AM Feb 28, 2025 IST
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
सोनीपत, 27 फरवरी (हप्र)

Advertisement

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि डॉ. बीआर अंबेडकर हम सब के लिए प्रेरणा के प्रतीक हैं। उन्होंने जातिवाद और असमानता के खिलाफ पुरजोर लड़ाई लड़ी और समाज को एकमत और समृद्धि की दिशा में ले जाने की बात की। उन्होंने भारतीय संविधान को तैयार करने में अहम योगदान दिया। साथ ही समाज को सशक्त बनाने में प्रमुख भूमिका निभाई। राज्यपाल दत्तात्रेय बृहस्पतिवार को डॉ. बीआर अंबेडकर राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, सोनीपत के प्रांगण में डॉ. बीआर अंबेडकर की प्रतिमा का लोकार्पण करने के उपरांत उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का नाम डॉ. बीआर अंबेडकर के नाम पर है और आज विश्व विद्यालय के प्रांगण में ऐसी महान विभूति की प्रतिमा का लोकार्पण हुआ है, जो किसी भी संस्थान के लिए बड़े गौरव की बात होती है कि जिस महान विभूति के नाम पर उस संस्था का नाम हो और उसके प्रांगण में उस महान शख्सियत की प्रतिमा स्थापित हो। आज उसी बात को सिद्ध करते हुए डॉ. बीआर अंबेडकर राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, सोनीपत में भी यह महान कार्य हुआ है। राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ. भीम राव अंबेडकर एक महान व्यक्तित्व थे।

Advertisement

हम सभी उन्हें भारतीय संविधान के जनक के रूप में जानते हैं। उनका योगदान आज भी सामाजिक न्याय, शिक्षा और मुक्ति की ओर एक प्रेरणा स्रोत बना हुआ है। कुलपति प्रो. अर्चना मिश्रा ने कहा कि डॉ. बीआर अंबेडकर के महान व्यक्तित्व से प्रेरणा लेते हुए आगे बढ़ना चाहिए। इससे पहले विश्वविद्यालय में पहुंचने पर कुलपति प्रो. अर्चना मिश्रा ने कुलाधिपति एवं राज्यपाल का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस अवसर पर डीसी डॉ. मनोज कुमार, डीसीपी पी. प्रबीना, विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. आशुतोष मिश्रा सहित शिक्षक, गैर शिक्षक वर्ग व छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे।

 

Advertisement