डॉक्टरों के बोर्ड ने किया दोनों बदमाशों के शवों का पोस्टमार्टम
फतेहाबाद, 21 दिसंबर (हप्र)
गांव बड़ोपल के पास पुलिस, बदमाशों के बीच मुठभेड़ मामले में एएसआई अनिल कुमार की शिकायत पर मृतक रवि जागसी, अंकित और उनके साथी जैकी, रविंद्र और मनोज के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मनोज को पुलिस शुक्रवार को आदमपुर के पास गिरफ्तार कर लिया। पुलिस से घिर जाने पर उसने अपने कंधे पर गोली मार ली थी। फ़िलहाल उसका पीजीआईं रोहतक में इलाज चल रहा है। मारे गए दोनों बदमाशों का शनिवार को नागरिक अस्पताल में ड्यूटी मजिस्ट्रेट की निगरानी में डॉक्टरों के बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम की कार्रवाई पांच घंटे चली, जिसका कारण रवि जागसी के शरीर में गोली न मिलना बताया गया। देर सायं को दोनों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए। पुलिस को दी शिकायत में सामने आया है कि रवि जागसी को छुड़ाने के लिए बदमाश काले रंग की स्कॉर्पियो में आए थे। वारदात के बाद पैदल ही अलग-अलग दिशा में भाग गए। शुक्रवार को गांव बड़ोपल के पास टाप फैमिली ढाबे पर दोपहर को पुलिस की हिरासत से बदमाश को छुड़वाने आए बदमाशों व पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई थी। जिसमें बदमाश रवि जागसी और अंकित को ढेर कर दिया था।