डेरा ब्यास को राहत, हिमाचल विधानसभा में विधेयक पेश
शिमला, 18 दिसंबर (हप्र)
हमीरपुर जिले के भोटा स्थित राधा स्वामी सत्संग ब्यास को हिमाचल सरकार ने बड़ी राहत देने की तैयारी कर ली है। राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश भू-जोत अधिकतम सीमा संशोधन विधेयक 2024 विधानसभा में पेश किया। विधेयक के पारित होने के बाद राधा स्वामी सत्संग ब्यास, महाराज जगत सिंह मेडिकल रिलीफ सोसायटी को लैंड सीलिंग एक्ट के प्रावधानों से अधिक जमीन ट्रांसफर कर सकेगा।
डेरा ब्यास चाहता है कि भोटा अस्पताल की जमीन का मालिकाना हक उसकी ही सिस्टर आर्गेनाइजेशन महाराज जगत सिंह मेडिकल रिलीफ सोसायटी को दे दिया जाए। इसके लिए लैंड सीलिंग एक्ट में संशोधन जरूरी है। डेरा ब्यास को लैंड सीलिंग एक्ट में छूट मिली है, लेकिन शर्त यह है कि वह न तो जमीन ट्रांसफर कर सकता है, न मार्टगेज और न ही लीज या गिफ्ट डीड कर सकता है।
25 हजार से कम आबादी पर बन सकेगा जिला परिषद वार्ड
हिमाचल में 25 हजार से कम आबादी पर भी एक जिला परिषद वार्ड का गठन हो सकेगा। संबंधित विधेयक सदन में पेश कर दिया गया है।