For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

'डुप्लीकेट वोटर कार्ड नंबर मुद्दे का निकल गया हल'

05:00 AM May 14, 2025 IST
 डुप्लीकेट वोटर कार्ड नंबर मुद्दे का निकल गया हल
Advertisement
नयी दिल्ली, 13 मई (एजेंसी)निर्वाचन आयोग ने समान नंबर वाले मतदाता पहचान-पत्रों के मुद्दे का समाधान निकाल लिया है और ऐसे कार्ड धारकों को नये नंबर वाले नये मतदाता पहचान-पत्र जारी किये गये हैं।
Advertisement

इस संबंध में सूत्रों ने कहा कि समान मतदाता फोटो पहचान पत्र या ईपीआईसी संख्या के मामले 'अत्यंत कम' थे जो चार मतदान केंद्रों में औसतन करीब एक हैं। सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र स्तरीय सत्यापन के दौरान पाया गया कि समान ईपीआईसी संख्या वाले लोग अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों और अलग-अलग मतदान केंद्रों के वास्तविक मतदाता थे। तृणमूल कांग्रेस सहित विपक्षी दलों के आरोपों के बीच निर्वाचन आयोग ने कहा था कि वह जल्द समाधान निकालेगा। इसके लिए सभी 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों और पूरे देश के सभी 4,123 विधानसभा क्षेत्रों के सभी 10.50 लाख मतदान केंद्रों के निर्वाचन पंजीकरण अधिकारियों द्वारा 99 करोड़ से अधिक मतदाताओं के संपूर्ण चुनावी डाटाबेस की पड़ताल की गई। औसतन प्रत्येक मतदान केन्द्र पर लगभग 1,000 मतदाता होते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement