मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

डीसी रेट में 15 फीसदी बढ़ाेतरी के लिए ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने उपायुक्त को सौंपा मांगपत्र

04:30 AM Jul 10, 2025 IST

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 9 जुलाई (हप्र) : ज्वाइंट एक्शन कमेटी का प्रतिनिधिमंडल संयोजक अश्वनी कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को चंडीगढ़ के उपायुक्त निशांत कुमार यादव को मिला और 15 फीसदी डीसी रेट बढ़ाने की मांग को लेकर मांगपत्र सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को बताया के चंडीगढ़ के अलग-अलग विभागों मे 17000 के करीब आउटसोर्स कर्मचारी काम कर रहे हैं। उनका डीसी रेट साल अप्रैल 2025 से मार्च 2026 तक अभी तक नहीं बढ़ाया गया। इस कारण कर्मचारियों में रोष है। उन्होंने मांग की कि महंगाई को देखते हुए 15 फीसदी डीसी रेट बढ़ाया जाए। उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिया के इस महीने बढ़े हुए डीसी रेट की नोटिफिकेशन जारी कर दी जायेगी। प्रतिनिधिमंडल में अश्वनी कुमार, राजा राम और माम राज शामिल थे।

Advertisement

Advertisement