मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

डीसी मोनिका गुप्ता ने की अधिकारियों से बैठक

04:26 AM May 10, 2025 IST
पंचकूला जिला सचिवालय में अधिकारियों से बैठक करती उपायुक्त मोनिका गुप्ता। -हप्र
पंचकूला, 9 मई (हप्र)

Advertisement

पंचकूला में सायं सात बजे से मार्केट बंद कर दी गयी। उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने हालात को देखते हुए लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है। इस संबंध में उन्होंने जिला सचिवालय में अधिकारियों की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मार्केट एसोसिएशनों से भी अनुरोध किया है कि वे अपने-अपने प्रतिष्ठानों की डिस्पले बोर्ड की लाइट बंद रखें और अपने प्रतिष्ठानों की कोई भी लाइट जलती न छोड़े। उन्होंने दुकानदारों से अनुरोध किया कि आज एहतियातन ब्लैकआउट की स्थिति रखें और 7 बजे मार्केट बंद कर दें। उन्होंने कहा कि जिनके यहां सीसीटीवी कैमरे लगे हुए वे अपने सीसीटीवी कैमरे ऑफ करके जायें। उन्होंने कहा कि सरकारी स्तर पर बिजली नहीं काटी जाएगी, यह आमजन से अपील है कि वे ब्लैकआउट में पूरा सहयोग करे। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त हिमांद्री कौशिक, अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम पंचकूला चंद्रकांत कटारिया, एसडीएम कालका संयम गर्ग, नगराधीश विश्वजीत, जिला राजस्व अधिकारी डॉ कुलदीप सिंह, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के ईओ मानव मलिक सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement