कनीना, 24 अप्रैल (निस)उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने बृहस्पतिवार दोपहर के समय कनीना में निर्माणाधीन लघु सचिवालय का निरीक्षण कर ठेकेदार से कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। कई बार समय बढ़ने के बाद भी उसका कार्य अभी तक पूरा नहीं होने पर उन्होंने लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। साथ ही एसडीजेएम कोर्ट भवन के लिए बुनियाद खुदाई का कार्य शुरू होने के बाद स्थानाभाव के कारण कार्यालय कर्मियों, अधिवक्ताओं व आमजन की परेशानी बढ़ने लगी है। वाहनों की पार्किंग के लिए कोई जगह नहीं बचने के कारण इधर-उधर वाहन खड़े किए जा रहे हैं। उन्होंने न्यायिक परिसर भवन तथा पंचायत समिति की भूमि पर बनी दुकानों का भी बारीकी से अवलोकन किया। उपायुक्त डाॅ. विवेक भारती, एसडीएम डाॅ. जितेंद्र सिंह अहलावत, तहसीलदार संजीव नागर के अलावा लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों ने भी मुआयना किया।लघु सचिवालय भवन का जल्द होगा लोकार्पणडीसी ने कहा कि कनीना का लघु सचिवालय भवन जल्द ही आमजन सुपुर्द होगा। इसके लिए फर्नीचर और फायर सेफ्टी की फिटिंग का कार्य अंतिम चरण में है। जिसके लिए लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों को शीघ्रता से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि लघु सचिवालय भवन संचालित होने के बाद जनता को उपमंडल स्तर की सभी सुविधाएं एक छत के नीचे मिलने लगेंगी।