डीसी ऑफिस में समाधान शिविर के दौरान बुजुर्ग ने तेल छिड़क कर किया आत्मदाह का प्रयास
रोहतक, 5 मार्च (हप्र)
गांव कंसाला निवासी बलवान सिंह पुत्र चन्दन सिंह ने बुधवार को रोहतक डीसी ऑफिस में चल रहे समाधान शिविर के बाहर कथित तौर पर तेल छिड़ककर आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। गनीमत यह रही कि मौके पर मौजूद लोगों ने उसे तुरंत काबू कर आग बुझाई। घटना के बाद उपायुक्त ने पीड़ित से पूछताछ कर एंबुलेंस द्वारा इलाज के लिए पीजीआई भेज दिया। करीब 60 वर्षीय बलवान का आरोप है कि सरपंच ने मनरेगा में धांधली की हुई है जिसकी शिकायत वह कई बार अधिकारियों से कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारी सरपंच को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। आज भी उसने समाधान शिविर में अपनी बात रखी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
इस मामले में उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि बुधवार को समाधान शिविर में पहुंचे शिकायतकर्ता कन्साला निवासी बलवान सिंह पुत्र चन्दन सिंह द्वारा स्थानीय लघु सचिवालय परिसर में आत्मदाह का प्रयास करना गलत है। शिकायतकर्ता द्वारा यह कदम एक तरह से जिला प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए उठाया गया है। जिला प्रशासन द्वारा शिकायतकर्ता की काउंसलिंग करवाई जाएगी और यह पता लगाने का प्रयास किया जाएगा कि उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया। यदि शिकायतकर्ता दोबारा जांच करवाना चाहेंगे तो जिला प्रशासन अपने स्तर पर भी जांच करवाएगा तथा मनरेगा लोकपाल को भी जांच की सिफारिश की जाएगी। बलवान सिंह की मनरेगा जॉब कार्ड में अनियमितता की जांच जिला परिषद के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी से करवाई थी तथा विस्तृत जांच के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सरकार द्वारा नियुक्त किए गए लोकपाल मनरेगा एवं पीएमएवाईजी को इस बारे में पत्र लिखा गया था।
उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता द्वारा गत 25 फरवरी को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कार्यालय में अपनी मनरेगा से संबंधित शिकायत की जांच न करवाने बारे पत्र प्रस्तुत किया था। वहीं, बलवान सिंह को प्राथमिक उपचार के लिए पीजीआइएमएस रोहतक भर्ती कराया गया है।