For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

DC-SP डीसी, एसपी ने गांव रानीला में रात को लगाया जनता दरबार

04:29 AM Jan 16, 2025 IST
dc sp डीसी  एसपी ने गांव रानीला में रात को लगाया जनता दरबार
चरखीदादरी के गांव रानीला में रात को जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनते जिले के आला अधिकारी। -हप्र
Advertisement
DC-SP चरखी दादरी, 15 जनवरी (हप्र)सीएम नायब सिंह सैनी के निर्देश पर चरखी दादरी डीसी मुनीश शर्मा एसपी सहित आला अधिकारी के साथ जिले के गांव रानीला पहुंचे। जहां रात्रि ठहराव कर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान ग्रामीणों ने अधिकारियों के समक्ष अलग-अलग समस्याएं रखी। डीसी ने ग्रामीणों को समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है। भाजपा सरकार के तीसरे कार्यकाल के दौरान दादरी जिले में रात के समय समस्याएं सुनने का यह पहला कार्यक्रम है।
Advertisement

DC-SP सीएम द्वारा जिला उपायुक्तों को बड़े गांवों में रात्रि ठहराव कर समस्याएं सुनने के निर्देश दिए गए थे। उसी के तहत डीसी, एसपी, एसडीएम आदि अधिकारी रानीला पहुंचे और लोगों की समस्याएं जानी। कंपकंपाती ठंड के बावजूद लोग अपनी समस्याएं लेकर अधिकारियों के समक्ष पहुंचे और समाधान की गुहार लगाई।ग्रामीणों ने पेयजल, नहरी पानी, जलभराव, लाइब्रेरी, गली निर्माण, बिजली किल्लत, नशा आदि से संबंधित समस्याएं रखी। अधिकारियों ने समाधान का आश्वासन दिया है। चरखी दादरी डीसी मुनीश शर्मा ने कहा कि ग्रामीणों ने काफी समस्याएं उनके सामने रखी है। कुछ समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा। वहीं कुछ समस्याएं बड़ी हैं जिनका एस्टीमेट तैयार कर अमलीजामा पहनाने में दो से ढाई महीने का समय लगेगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement