For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

डीसी-एसपी ने खाई सरपंच के हाथों से बनी बाजरे की खिचड़ी

11:55 PM Jan 29, 2025 IST
डीसी एसपी ने खाई सरपंच के हाथों से बनी बाजरे की खिचड़ी
Advertisement

जींद, 29 जनवरी (हप्र)

Advertisement

जींद के नजदीकी गांव पिंडारा में डीसी, एसपी, एडीसी व एसडीएम समेत दूसरे अधिकारियों ने मंगलवार रात गांव की सरपंच मलिक के हाथों से बनी बाजरे की खिचड़ी, हरी और लाल मिर्च की चटनी, हलवा, सब्जी और रोटी खाई। मंगलवार रात जींद प्रशासन का रात्रि ठहराव पिंडारा गांव में था। इसमें डीसी मोहम्मद इमरान रजा, एसपी राजेश कुमार, एडीसी सत्यवान मान, एडीसी विवेक आर्य समय दूसरे प्रशासनिक अधिकारी गांव में पहुंचे थे। अधिकारियों ने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनी। कुल मिलाकर 70 समस्याओं का समाधान किया। अधिकारियों का रात का खाना गांव की सरपंच के घर था। सरपंच नीलम मलिक ने खुद अपने हाथों से अधिकारियों के लिए बाजरे की खिचड़ी, लाल और हरी मिर्च की चटनी, हलवा, सब्जी रोटी बनाकर परोसी। इसके लिए अधिकारियों ने सरपंच और उनके पति कुलदीप मलिक का आभार जताया। डीसी ने कहा कि जो भी व्यक्ति 100-100 गज के प्लाॅट के लिए सभी योग्यताओं को पूरा करते हैं, उन्हें योजना के अनुसार 100-100 गज के प्लाॅट उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसके लिए सरकार द्वारा पोर्टल खोला गया है। इसके अलावा एसपी व डीसी ने महाभारतकालीन पिण्डतारक तीर्थ पर बसे पिंडारा गांव का दौरा भी किया। तीर्थ के घाट, गांव के स्कूल और लाइब्रेरी भी अधिकारियों ने देखे।

एसपी ने कहा- पिंडारा को नशा मुक्त गांव बनाएं

Advertisement

एसपी राजेश कुमार ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि गांव पांडु पिंडारा को नशा मुक्त गांव बना कर ग्रामीणों को एक मिसाल कायम करनी चाहिए। गांव में नशा का कारोबार करने वालों की गोपनीय सूचना पुलिस को देनी चाहिए। पुलिस सूचना के आधार पर तुरंत एक्शन लेगी।

Advertisement
Advertisement