For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

डीपीजी डिग्री कॉलेज में हरियाणा फिल्म फेस्टिवल पर वर्कशॉप आयोजित

04:29 AM Feb 20, 2025 IST
डीपीजी डिग्री कॉलेज में हरियाणा फिल्म फेस्टिवल पर वर्कशॉप आयोजित
गुरुग्राम में बुधवार को डीपीजी डिग्री कॉलेज में हरियाणा फिल्म फेस्टिवल-2025 पर आयोजित वर्कशॉप में जानकारी देते वक्ता।- हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 19 फरवरी (हप्र) : डीपीजी डिग्री कॉलेज के कला एवं मानविकी विभाग द्वारा गुरुग्राम विश्वविद्यालय के मीडिया विभाग के सहयोग से एक फिल्म वर्कशॉप का आयोजन किया गया। यह वर्कशॉप हरियाणा फिल्म फेस्टिवल 2025 से संबंधित थी, जिसका उद्देश्य छात्रों को फिल्म निर्माण, फिल्म फेस्टिवल में भागीदारी दिशानिर्देशों और प्रस्तुतिकरण प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी प्रदान करना था।
इस वर्कशॉप का आयोजन डीपीजी डिग्री कॉलेज के एफ-ब्लॉक के सेमिनार हॉल में किया गया, जिसमें डीपीजी डिग्री कॉलेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्रों के साथ-साथ अन्य विभागों के वे छात्र भी शामिल हुए जो फिल्म निर्माण में रुचि रखते हैं। इस सत्र में फिल्म निर्माण विशेषज्ञ और प्रसिद्ध फिल्म लेखक-निर्देशक विकास बर्वाल मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों का लघु फिल्मों की अवधारणा, पटकथा लेखन, निर्देशन, सिनेमैटोग्राफी और संपादन से जुड़ी बारीकियों पर मार्गदर्शन किया। साथ ही, हरियाणा फिल्म फेस्टिवल 2025 में भाग लेने की प्रक्रिया, नियम एवं शर्तों के बारे में विस्तार से बताया।
कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर सलोनी परमार ने स्वागत भाषण दिया और छात्रों को वर्कशॉप का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। वर्कशॉप के दौरान कॉलेज के वाइस चेयरमैन दीपक गहलोत, प्रिंसिपल डॉ. एस. एस. बोकेन, रजिस्ट्रार अशोक गोगिया और डीन एकेडमिक डॉ. धर्मबीर सिंह भी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement