मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

डीएससी, ओएससी व बीसी सर्टिफिकेट में नहीं होगी देरी

04:05 AM Jun 04, 2025 IST
मुख्यमंत्री नायब सैनी।
ट्रिब्यून न्यूज सर्विसचंडीगढ़, 3 जून। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने स्पष्ट किया है कि राज्य सरकार का उद्देश्य है कि सभी पात्र लाभार्थियों को समयबद्ध और प्राथमिकता के आधार पर पात्रता प्रमाण पत्र मिले। उन्होंने कहा कि डीएससी, ओएससी, बीसी और ईडब्ल्यूएस जैसे प्रमाण-पत्र समय पर प्राप्त हों, इसके लिए निर्देश पहले से दें रखे हैं। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी योग्य व्यक्ति को प्रमाण पत्र प्राप्त करने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।

Advertisement

अब तक के आंकड़े के बारे में विभाग द्वारा बताया कि 28 मई से 3 अप्रैल तक प्रदेश में कुल 1 लाख 17 हजार 778 प्रमाण-पत्र बनाए जा चुके हैं। विभाग को लगभग 28 हजार 830 डुप्लीकेट आवेदन भी प्राप्त हुए हैं। मुख्यमंत्री ने इसे गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सीएससी यानि कॉमन सर्विस सेंटर स्तर पर ही ऐसे डुप्लीकेट आवेदनों की सक्रिय निगरानी और छंटनी की जाए।

मुख्यमंत्री ने सभी जिला सूचना अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिला स्तर पर इंफ्रास्ट्रक्चर को और मज़बूत किया जाए ताकि प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया को और अधिक तेज़, पारदर्शी और प्रभावी बनाया जा सके। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने के आदेश दिए कि आवेदकों को उनके आवेदन की स्थिति और प्रमाण पत्र से जुड़ी सभी जानकारी समय-समय पर सीएससी के माध्यम से मिलती रहे, जिससे पारदर्शिता बनी रहे और किसी को असुविधा का सामना न करना पड़े। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि किसी भी पात्र लाभार्थी का सर्टिफिकेट लंबित न रहे और इस दिशा में प्रशासनिक कार्यवाही में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Advertisement

 

Advertisement