डीएसपी से माफी मंगवाने के मामले की जांच की मांग, रिटायर्ड कर्मियों ने दिया धरना
जींद, 1 मई (हप्र)
सिरसा में साइक्लोथॉन रैली के दौरान पूर्व राज्यपाल प्रो़ गणेशीलाल के बेटे को मंच से हटाने के बाद जींद के डीएसपी से माफी मंगवाने पर बवाल खड़ा हो गया है। रिटायर्ड पुलिस कर्मचारी एसोसिएशन, कर्मचारियों और किसानों ने लघु सचिवालय के बाहर धरना दिया और एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। रिटायर्ड पुलिस कर्मचारी एसोसिएशन ने कहा कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। उन्होंने सीएम से पूरे मामले में स्थिति स्पष्ट करने की मांग की। रिटायर्ड पुलिस कर्मचारी एसोसिएशन के आजाद पालवां, प्रेम सिंह बांगड़ ने कहा कि डीएसपी उस दिन सीएम ड्यूटी पर थे। उनसे इस तरह सत्ता के धौंस में माफी मंगवाना और वीडियो वायरल करवाना वर्दी का अपमान है। इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और डीएसपी से माफी मनवाने वालो और इसकी वीडियो वायरल करने के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।