डीएसपी विद्यानंद ने ग्रामीणों की सुनीं समस्याएं
रेवाड़ी, 18 फरवरी (हप्र)
डीएसपी कोसली, विद्यानंद ने ग्रामीण भ्रमण कार्यक्रम के तहत मंगलवार को बैहरमपुर व बास गांव का दौरा किया। ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। इस मौके डीएसपी विद्यानंद के साथ प्रबंधक थाना कोसली निरीक्षक कश्मीर सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मचारी भी मौजूद रहे।
इस दौरान उन्होंने गांव की पंचायत व ग्रामीणों के साथ बैठक कर गांव की सुरक्षा व पुलिस से संबंधित समस्याओं के बारे में जाना। विद्यानंद ने इस दौरान कहा कि रेवाड़ी पुलिस का प्रयास है कि पुलिस व आमजन में दूरी न रहकर आपसी समन्वय रहे। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से नशे के विरुद्ध चलाई जा रही मुहिम में आमजन आगे आकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर अग्रणी भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि नशा तस्करी के बारे कोई भी सूचना मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। ग्राम पंचायत व ग्रामवासियों ने गांव को नशा मुक्त बनाने में पुलिस का सहयोग करने का आश्वासन दिया।