मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

डीएसपी का रीडर एक लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

04:17 AM Jul 02, 2025 IST

बठिंडा, 1 जुलाई (निस)

Advertisement

भुच्चो मंडी में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए विजिलेंस विभाग ने डीएसपी कार्यालय में तैनात सहायक रीडर एएसआई राज कुमार को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मामला 20 मई को नथाना पुलिस द्वारा गांव कल्याण के पूर्व सरपंच कुलविंदर सिंह किंदरा और उसके दो बेटों के खिलाफ दर्ज किए गए केस से जुड़ा है। 20 मई को नथाना पुलिस ने पूर्व सरपंच कुलविंदर सिंह किंदरा और उसके दो बेटों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस मामले में पूर्व सरपंच की पत्नी परमजीत कौर ने इस केस को झूठा बताते हुए एसएसपी बठिंडा को शिकायत देकर पर्चा झूठा बताया था। एसएसपी ने मामले की जांच डीएसपी भुच्चो मंडी रविंदर सिंह को सौंपी थी। डीएसपी के सहायक रीडर राज कुमार ने परमजीत कौर से संपर्क किया और उसके पति व बेटों का नाम केस से हटाने के एवज में 5 लाख रुपये रिश्वत मांगी। बातचीत के बाद 2 लाख रुपये में सौदा तय हुआ और पीड़िता ने विजिलेंस विभाग से संपर्क किया। योजना के अनुसार मंगलवार को परमजीत कौर एक लाख रुपये लेकर महिला थाने में स्थित डीएसपी कार्यालय पहुंची, जहां सहायक रीडर राजकुमार ने एक लाख रुपये की रिश्वत लेकर गाड़ी में बैठा लिया। विजिलेंस टीम की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए राज कुमार को एक लाख रुपये नकद के साथ गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस विभाग के अधिकारियों ने कहा कि अगर डीएसपी की भूमिका सामने आती है तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
Advertisement