डिस्कस थ्रो में रजनी यादव, लंबी कूद में श्वेता और मटका दौड़ में मानसी ने मारी बाजी
मंडी अटेली, 28 फरवरी (निस)
राजकीय महिला महाविद्यालय अटेली में चल रही दो दिवसीय 9वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हो गया। कार्यक्रम के एसडीएम रमित यादव बतौर मुख्यातिथि जबकि प्राचार्य डॉ. आरपी सिंह व डॉ. राजेश सैनी विशिष्ट अतिथि रहे। इस मौके पर एसडीएम ने छात्राओं को खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि खेल मानसिक दृढ़ता, अनुशासन और टीम भावना भी विकसित करते हैं। खेलों में भागीदारी आत्मविश्वास को बढ़ाती है और अनुशासन सिखाती है। समापन पर करवाए खेल मुकाबलों में डिस्कस थ्रो में रजनी यादव प्रथम, अनामिका द्वितीय व सानिया तृतीय रहीं। लंबी कूद में श्वेता प्रथम, सबीना द्वितीय व खुशबू तृतीय रहीं। वहीं, थ्री लेग रेस में श्वेता प्रथम, प्रियंका द्वितीय व चंचल तृतीय रहीं।
इसी तरह मटका दौड़ में मानसी प्रथम, नचिता द्वितीय रहीं। वहीं 100 मीटर दौड़ में प्रथम सबीना, द्वितीय खुशबू, तृतीय श्वेता रहीं। रस्साकस्सी में महिला स्टाफ का मुकाबला छात्राओं की टीम से करवाया गया जिसमें महिला स्टाफ टीम विजयी रही। ललित डाबड़ एवं विक्रम यादव ने कोच की भूमिका निभाई।