For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

डिवाइडर से टकरायी कार, 2 भाइयों की मौत

05:00 AM Dec 03, 2024 IST
डिवाइडर से टकरायी कार  2 भाइयों की मौत
Advertisement

गोहाना (सोनीपत), 2 दिसंबर (हप्र)
जींद रोड स्थित जलेबी चौक के पास एक वाहन की टक्कर से अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार सवार दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांव खेड़ी दमकन निवासी और दिल्ली पुलिस में कार्यरत रमेश कुमार ने शहर थाना गोहाना पुलिस को बताया कि उनके बेटे सुमित (24) और भतीजे सचिन (26) सफीदों में चश्मे की दुकान चलाते थे। दोनों भाई रविवार को कार में सवार होकर सफीदों गए थे। वे रविवार देर शाम सफीदों से घर के लिए चले थे। जब वह जींद रोड पर जलेबी चौक के निकट पहुंचे तो उनकी कार को किसी वाहन ने टक्कर मार दी जिससे कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में दोनों भाई बुरी तरह से घायल हो गए। रमेश कुमार ने कहा कि जब उन्हें हादसे का पता लगा तो वह अपने भाई नरेश व नवीन को लेकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि क्षतिग्रस्त कार के अंदर बेटा सुमित व भतीजा सचिन घायल फंसे हुए थे। उन्होंने दोनों को बाहर निकाला और बीपीएस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टराें ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। रमेश कुमार ने बताया कि हादसा अज्ञात वाहन चालक की लापरवाही से हुआ है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। नागरिक अस्पताल में पहुंचे परिजनों ने बताया कि हादसे का शिकार सचिन की शादी करीब साढ़े तीन महीने पहले ही हुई थी। शादी के बाद परिवार में खुशी का माहौल था। गांव में भी मातम पसरा हुआ है। परिजनों ने बताया कि उनका संयुक्त परिवार है। सभी सदस्य मिलजुल कर एक साथ रहते हैं। सचिन परिवार में बड़े थे। उनका एक छोटा भाई साहिल है। वहीं, सुमित भी अपने पिता की ज्येष्ठ संतान थे। उनका एक छोटा भाई विनय है। गोहाना शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मोहन सिंह ने कहा कि जींद रोड पर किसी वाहन की टक्कर से कार सवार दो चचेरे भाइयों की मौत हुई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये हैं। टक्कर मारकर भागे वाहन चालक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement