For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

डिप्लोमा कोर्स के लिए आवेदन की अंतिम तिथि कल

04:09 AM Jul 02, 2025 IST
डिप्लोमा कोर्स के लिए आवेदन की अंतिम तिथि कल
Advertisement

नीलोखेड़ी, 1 जुलाई (निस)
तकनीकी शिक्षा विभाग ने विभिन्न बहुतकनीकी संस्थानों में दाखिल के लिए अधिसूचना संशेाधित कर दी है। विभिन्न डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून से बढ़ाकर 3 जुलाई तक कर दी गई है। इच्छुक अभ्यार्थी विभाग की वेबसाइट से आवेदन कर सकते है। बहुतकनीकी संस्थान में विभिन्न डिप्लोमा इंजीनियरिंग में आवेदन करने के लिए योग्यता दसवीं पास विद्यार्थी तीन वर्षीय कोर्स और 12वीं पास दो विर्षीय कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। तकनीकी शिक्षा हासिल करने के लिए प्रदेशभर के विद्यार्थियों के लिए स्थानीय जीबीएन राजकीय बहुतकनीकी संस्थान पहली पसन्द रहा है। यह संस्थान सन 1947 से बेहतरीन तकनीकी शिक्षा प्रदान कर रहा है। विद्यार्थियों को इस संस्थान में दाखिला लेने के लिए विभागीय पोर्टल पर ऑलाइन आवेदन करना होगा। दाखिला प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होने के लिए विद्यार्थियों को प्रवेश मेरिट के आधार पर ही दिया जाता है। दाखिला प्रभारी रवि सैनी ने बताया कि विभाग की वेबसाइट पर विद्यार्थी आवेदन व कोर्स सम्बन्धी विस्तृत जानकारी ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि संस्थान में दाखिला लेने के इच्छुक अभ्यार्थियों के लिए विस्तृत जानकरी के लिए संस्थान में हेल्प डेस्क बना दिया गया है। संस्थान में दाखिला फॉर्म नि:शुल्क भरे जा रहे है। इस संस्थान में डिप्लोमा सिविल इंजीनियरिंग में 120 सीट, इलैक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 60 सीट, मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 120 सीट, इलैक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में 120 सीट, कम्प्यूटर इंजीनियरिंग में 120 सीट तथा इंस्ट्रूमेंटेशन एण्ड कंट्रोल इंजीनियरिंग में 60 सीटें उपलब्ध है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement